Delhi Fake Call:
नई दिल्ली। हेलो! ‘मैं सीबीआई से गौरव मल्होत्रा बोल रहा हूं, आपकी अरेस्टिंग होने वाली है, आपका विडियो यूट्यूब पर चल रहा है।’ अगर आपको भी इस तरह का कॉल आता हैं तो आप भी डर के मारे खड़े हो जाएंगे और अपने होशो हवाश खो बैठेंगे दिल्ली के रोहिणी जिले से कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। इस कॉल का शिकार हुए पीड़ित के शिकायत करने पर दिल्ली के साइबर सेल ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
जानें क्या हैं पूरा मामला
- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 साल का पीड़ित अपने परिवार के साथ रोहिणी में रहता हैं। वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया। उसने पीड़ित को बताया कि उनका अश्लील विडियो यूट्यूब पर चल रहा है। उसे जल्द हटवा लें नहीं तो वह गिरफ्तार हो सकते हैं। यह सुनकर पीड़ित काफी डर गया।
- कॉलर के कहने पर पीड़ित ने एक नंबर मिलाया दूसरी ओर बैठा शख्स ने खुद को यूट्यूब इंडिया जोन का हेड बताया और पीड़ित से विडियो डीलीट करने के लिए साढ़े 25 हजार रुपये मांगे। इतना ही नहीं आरोपी ने उसे पैसे वापस करने का भी झासा दिया। पीड़ित आरोपी की बातों में आ गया और आरोपी की ओर से दिए बैंक अकाउंट में पेटीएम से पैसे डाल दिए। आरोपी ने उसे फिर से फोन कर बताया कि यूट्यूब पर दो अन्य जगहों पर विडियो अपलोड हो रहा है, जिसे हटाने के लिए उसे 30 हजार और 22 हजार रुपये देने होंगे। जिसे पीड़ित ने आरोपी के अकाउंट में डाल दिए।
- पैसे देने के थोड़ी देर बाद पीड़ित ने उसी नंबर पर फोन कर पैसे को वापस करने के लिए कहा। लेकिन आरोपी ने बताया कि उसके पास सीबाआई से मेल नहीं आया है। उसके बाद से आरोपी ने पीड़ित का फोन नहीं उठाया और बाद में फोन को बंद कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर इसकी शिकायत की। जिसके बाद में रोहिणी जिला साइबर सेल ने पीड़ित का बयान लेकर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: iPhone के लिए कातिल बन गया शख्स, 16 साल के लड़के की ली जान