India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Festival: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने रामलीला और दुर्गा पूजा समारोह के वक्त रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर चलाने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी ये छुट रामलीला आयोजकों के लिए ही दिया गया है। वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में अभी 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का इस्तमाल कर सकेंगे।
दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से किसी को कोई दिक्कत न हो। छूट के संबंध में फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज भी भेजा गया। दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के वक्त रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति मिली है। फिलहाल दिल्ली में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रामलीला और दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान आधी रात तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की विशेष छूट दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से आवासीय क्षेत्रों में शोर के स्तर का उल्लंघन न हो।
दिल्ली में अभी तक रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति है। यह बड़ा ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया। वहीं कमेटी ने लाउडस्पीकर बजाने के समय को बढ़ाने की मांग भी की थी। सीएम अरविंद केजरीवाल की मंजूरी के बाद अब दिल्ली के लोग रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजा सकेंगे। सीएमओ के बयान में कहा गया है कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से आवासीय क्षेत्रों में शोर के स्तर का उल्लंघन न हो। शुक्रवार को लव कुश रामलीला समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं से जुड़े लोग 12 बजे तक कर सकते हैं। इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।