होम / Delhi Festival: CM केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली में रात 12 बजे तक इन कार्यक्रमों में बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

Delhi Festival: CM केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, दिल्ली में रात 12 बजे तक इन कार्यक्रमों में बजा सकेंगे लाउडस्पीकर

• LAST UPDATED : September 23, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Festival: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। बता दे कि अरविंद केजरीवाल ने रामलीला और दुर्गा पूजा समारोह के वक्त रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर चलाने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी ये छुट रामलीला आयोजकों के लिए ही दिया गया है। वहीं दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में अभी 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर का इस्तमाल कर सकेंगे।

दिल्ली सीएमओ ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से किसी को कोई दिक्कत न हो।  छूट के संबंध में फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज भी भेजा गया। दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के वक्त रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति मिली है। फिलहाल दिल्ली में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है।

CM केजरीवाल ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रामलीला और दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान आधी रात तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की विशेष छूट दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से आवासीय क्षेत्रों में शोर के स्तर का उल्लंघन न हो।

कब तक है लाउस्पीकर बजाने की अनुमति

दिल्ली में अभी तक रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति है। यह बड़ा ऐलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया। वहीं कमेटी ने लाउडस्पीकर बजाने के समय को बढ़ाने की मांग भी की थी। सीएम अरविंद केजरीवाल की मंजूरी के बाद अब दिल्ली के लोग रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर बजा सकेंगे। सीएमओ के बयान में कहा गया है कि रामलीला आयोजकों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से आवासीय क्षेत्रों में शोर के स्तर का उल्लंघन न हो। शुक्रवार को लव कुश रामलीला समिति के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं से जुड़े लोग 12 बजे तक कर सकते हैं। इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी।

इसे भी पढ़े: Himachal Pradesh Relive Fund: केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, हिमाचल के आपदा पीड़ितों को 10 करोड़ देंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox