Delhi Fire: दिल्ली के साउथ एक्स इलाके में रविवार रात DTC की चलती बस में आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने बस को साइड में रोककर सवारियों को तुरंत नीचे उतार दिया। जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार DTC की 433 रूट की बस तुगलकाबाद डिपो की ओर जा रही थी। रात करीब 8:15 बजे बस जैसे ही साउथ एक्स पहुंची, बस के इंजन में आग लग गई। ड्राइवर ने सवारियों को नीचे उतारकर घटना की सूचना दमकल विभाग व पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। मामले की शुरुआती जांच में पता लगा कि तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से बस के इंजन में आग लग गई।
ये भी पढ़ें: बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजे गए अभिषेक बच्चन, Big B बोले- ‘आखिरकार साबित कर दिखाया’