Delhi Fire: राजधानी में लोगों ने धूम-धाम से दिवाली का त्योहार मनाया और पटाखों पर प्रतिबंध होने के बाद भी जमकर पटाखे जलाए गए। इसका असर सोमवार रात से ही हवा में बढ़े प्रदूषण के रूप में देखा गया। वहीं पटाखे जलाने की वजह से कई इलाकों में आग लगने की भी घटनाएं सामने आईं हैं। हालांकि किसी कि भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली में दिवाली के दिन आग की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल प्राप्त हुईं। ये पिछले साल के मुकाबले 32 प्रतिशत अधिक थीं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभाग को 2021 में 152, 2020 में 205, 2019 में 245, 2018 में 271, 2017 में 204, 2016 में 243 और 2015 में 290 कॉलें प्राप्त हुईं हैं।
बता दें कि सोमवार की शाम को एक घटना में पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई। कारखाने की तीसरी मंजिल से चार लोगों को निकाला गया। वहीं, बचाव कार्य में एक दमकलकर्मी को मामूली चोटें आईं। इसके अलावा उत्तर पश्चिमी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में एक रेस्टोरेंट में भी आग लग गई, जिसकी सूचना रात 8:50 बजे मिली। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने किया ट्वीट, बोले- एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं, लंबा रास्ता करना है तय