Delhi Fire:
दिल्ली के लॉरेंस रोड पर एक फैक्टरी में शुक्रवार 22 जुलाई दोपहर आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं हैं। वहीं आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
दिल्ली में आग लगने की ये घटना पहली नहीं है इससे पहले भी बृहस्पतिवार दोपहर को रोहिणी के सेक्टर 7 में 21 बच्चों से भरी स्कूल की मिनी बस में आग लग गई थी। हालांकि समय रहते लोगों ने और ड्राइवर ने सभी बच्चों को बस से बाहर निकाल लिया था। वहीं कुछ दिन पहले पूर्वी दिल्ली के जीटीबी इलाके में वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें 4 बच्चे घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला, अविवाहित लड़कियों को गर्भपात कराने में नहीं होगी दिक्कत