Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के नरेला में मंगलवार की सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक इस आग की चपेट में कई लोग आ गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही 7-8 फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची। बता दें कि ये आग फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि ये आग किस वजह से लगी है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागने लगे।
वहीं, भीषण आग लगने के कारण कई लोग उसमें झुसल गए है। इसके साथ ही कुछ लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई हैं।
बता दें कि नरेला में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। मई के महीने में भी नरेला में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। आग भंयकर होने के कारण हाइड्रा क्रेन तक भेजनी पड़ी थी। कई घंटों के बाद बाद आग पर काबू पाया गया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में लगातार जहरीली हो रही हवा, आज फिर AQI 350 के पार