Delhi Fire News: दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने अपनी 8 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया और आग पर अब काबू पा लिया। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
मामले में अब तक मिली सूचना के मुताबिक बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक कुर्सी बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार और मंगलवार की मध्य रात भयंकर आग लग गई थी। घटना में आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, वहीं इलाके की लोकल थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Delhi | Fire broke out in a chair manufacturing factory in Bawana Industrial Area. 8 fire tenders are present on the spot. Firefighting operations are underway. No injuries or casualties reported so far. pic.twitter.com/MkxqiQwnpV
— ANI (@ANI) February 13, 2023
ये भी पढ़ें: दोबारा छंटनी करने की तैयारी में Meta, सामने आई वजह