India News(इंडिय़ा न्यूज़), Delhi Fire: देश की राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में कुछ देर पहले भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण भी पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलीपुर स्थित फैक्ट्री में आग लग गई है। यह एक जूता फैक्ट्री है, जिसमें अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान आग लगने की घटना की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं।
अलीपुर स्थित एक जूते के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि आग लगने के बाद सात कर्मचारी समय रहते गोदाम से बाहर आ गए और अपनी जान बचा ली। सूचना पर 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अलीपुर में जूता फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। न ही आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना है। इस बीच दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लगने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि फैक्ट्री में लगी आग इतनी भीषण है कि काले धुएं का बवंडर उठता दिख रहा है।
#WATCH | Fire breaks out in a shoe factory in Alipur area in Delhi. Several fire tenders have reached the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/UwcUKyGZ7s
— ANI (@ANI) February 11, 2024