Delhi Firecracker Fine: देश की राजधानी की हवा इन दिनों काफी खराब चल रही है। एक तरफ जहा पर शराब नीति मामले को लेकर राजधानी का माहौल बिगड़वा है वही दूसरी ओर दिल्ली की हवा ने कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। इस बार राजधानी में वायु प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार सतर्क है। कुछ महीने पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी में पटाखो को बैन कर दिया था। वहीं अब सरकार ने इस पर नया फैसला लिया है।
इस मामले में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि यदि कोई दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने वाले नियम का उल्लंघन करते वह पकड़ा जाता है तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा इसके अलावा उस आरोपी को छह महीने तक की जेल हो सकती है।
इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली में पटाखों का निर्माण, भंडारण और बिक्री करने वाले शख्स को तीन साल की कैद और 5,000 रुपये तक जुर्माने देना पड़ सकता है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में दिपावली पर पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कुल 408 दलों का गठन किया गया हैं।
ये भी पढ़ें: अध्यक्ष चुनाव की जीत पर थरूर ने खड़गे को दी बधाई, कहा- मैं चाहता हूं…