India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Firing: आजादपुर मंडी में रविवार शाम हवाई फायरिंग (Delhi Firing) के बाद आढ़तियों में दहशत फैल गई। मंडी की स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच के बाद पता चला कि गोलीबारी के लिए मंडी का ही एक व्यापारी जिम्मेदार है।
बताया जा रहा है कि सेड की जगह छीनने को लेकर आढ़तियों की बात चीत चल रही थी। तभी 16 नंबर सेड पर कारोबारी मौसमी आढ़ती के बेटे ने आकर गोली (Delhi Firing) चलाई। मंडी प्रबंधक ने आदेश दिया था कि अमरूद शेड खाली कर दिया जाए और अब उसमें आम का कारोबार किया जाए। लेकिन प्रबंधक द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे आम व्यवसायियों में आक्रोश है।
इसी आक्रोश के बीच बड़ी संख्या में लोग अमरूद शेड के पास पहुंचे और भारी भीड़ देख एक व्यवसायी ने हवाई फायरिंग कर दी। इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली और उन्होंने जांच के आदेश दिए। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-