होम / Delhi Fog: कोहरे ने बिगाड़ी विमान और ट्रेनों की चाल, दिल्ली की कई ट्रेनें आज भी लेट

Delhi Fog: कोहरे ने बिगाड़ी विमान और ट्रेनों की चाल, दिल्ली की कई ट्रेनें आज भी लेट

• LAST UPDATED : January 28, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi Fog: घने कोहरे के कारण सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात भी काफी प्रभावित हुआ है, जिसके कारण उत्तर रेलवे की करीब 55 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के देर से चलने के कारण इनमें सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो घर से निकलने से पहले लेट होने वाली ट्रेनों की लिस्ट देख लें।

 दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेन कोहरे से प्रभावित

घने कोहरे ने सभी परिवहन के टाइम को इधर- उधर कर के रख दिया हैं। रेल के साथ- साथ उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा हैं। शुक्रवार शाम 4.30 बजे खुलने वाली भुवनेश्वर राजधानी 24 घंटे की देरी से नई दिल्ली से रवाना हुई। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं शनिवार को 55 ट्रेनें दिल्ली स्टेशनों पर देरी से पहुंची। कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं।

  • ट्रेन नंबर 22425 अयोध्या कैंट-आनंद विहार वंदे भारत 6:30 घंटे की देर
  • ट्रेन नंबर 12001 रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी 3:30 घंटे की देर
  • ट्रेन नंबर 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 3:30 घंटे की देरी से 6 घंटे

उड़ानों में भी दिखा इसका असर (Delhi Fog)

इस बीच, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। 150 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। फ्लाइट एसजी 8963 श्रीनगर के लिए, जिसे सुबह 9 बजे उड़ान भरनी थी और लैन्ड का समय दोपहर 1:16 बजे तय करना पड़ा। इसके अलावा स्पाइस जेट का विमान एसजी 751 सुबह 9:20 की जगह दोपहर 12:25 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरी इसके अलावा गोवा जाने वाली फ्लाइट एसजी 8211 सुबह 9:50 के बजाय दोपहर 2 बजे रवाना हुई।

ये भी पढ़े:
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox