Delhi Free Electricity: दिल्ली के 56.98 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 40 फीसदी ने बिजली सब्सिडी लेने का फैसला नहीं लिया है। बिजली सब्सिडी पाने के लिए अतिंम तिथि 31 अक्टूबर थी जिसके बाद अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
34 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं बिजली सब्सिडी पाने के लिए अप्लाई किया है। जिन लोगों ने अप्लाई नहीं किया है उन्हें एक बार फिर अगले महीने के बिल में ये मौका दिया जाएगा।
अधिकारियों ने जानकारी दी की कुल 22,81,900 (40 फीसदी) घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक सब्सिडी की मांग की नहीं की है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने अपनी मुफ्त बिजली योजना को बदलते हुए सिर्फ आवेदन देने वाले उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का फैसला किया है।
अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को दोपहर तक सब्सिडी पाने के लिए 34.16 लाख आवेदन मिले थे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, “इसका मतलब यह है कि कई उपभोक्ता सोच समझकर सब्सिडी नहीं लेना चाहते हैं। यह भी हो सकता है कि कई उपभोक्ता विभिन्न वजहों से सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं दे सके।”
ये भी पढ़ें: जबलपुर समेत कई जगहों पर आया भूकंप, दहल उठी धरती