India News (इंडिया न्यूज)Delhi: राजधानी के मयूर विहार स्थित त्रिलोकपुरी में बहन का पीछा करने पर भाई ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी। सामने आई जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नीरज उर्फ हर्षू (19) के रूप में हुई है। वहीँ, वारदात के कुछ घंटों बाद पुलिस ने आरोपी दीपक उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया । पुलिस के मुताबिक, उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।
बता दें, पूछताछ के दौरान दीपक ने पुलिस को बताया कि नीरज उसकी बहन का आते-जाते पीछा करता था। कई बार उसने बहन से बातचीत की भी कोशिश की थी। कई बार नीरज को बहन से दूर रहने की नसीहत भी दी थी, वह नहीं मान रहा था, इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।
बता दें, पूछताछ के बाद इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। इस घटनाक्रम से पर्दा हटाने के लिए पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज से पड़ताल कर रही है। इसके अलावा आरोपी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वारदात में कोई और तो शामिल नहीं था।
ALSO READ : Delhi: दिल्ली में घूम रहे तेंदुए पर HC सख्त, बड़ी बात कह दी है