India News(इंडिया न्यूज़),Delhi : राजधानी दिल्ली स्थित नांगलोई इलाके में एक होटल के कमरे से दो युवकों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें पीसीआर कॉल से मामले की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। होटल के कमरे से दो युवकों की लाश बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक, मृत दोनों युवक बीती रात होटल में रहने के लिए आए थे। दोनों की लाशें दरवाजा तोड़कर निकाली गई हैं। दोनों युवकों की मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।
वहीँ, राजौरी गार्डन इलाके में स्थित एक पार्क में शनिवार को एक युवक का लावारिस हालत में शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार, युवक पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। युवक की पहचान 18 वर्षीय आलोक माथुर के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में आलोक के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।