Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी पर निशाना साधे हुए है। आप ने भाजपा नेता को इस घटना में आरोपी होने का दावा किया है।
आप विधायक सौरभ भारद्वाज का दावा है कि सुल्तानपुरी थाने में बंद दरिंदा मनोज मित्तल भाजपा का अध्यक्ष और मंडल का सह-संयोजक है। इसलिए इस मामले को दबाया जा रहा है कि क्योंकि एलजी को पता है कि इसमें भाजपा नेता शामिल है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज का ने एलजी विनय सक्सेना को चुनौती देते हुए कहा कि वो आरपियों की कॉल डिटेल पब्लिक करें।
ये तस्वीर भाजपा से LG साहब और एलजी साहब से दिल्ली पुलिस की पूरी कहानी कह रह है ।
आरोपीयों की तस्वीर पहचानो । pic.twitter.com/RYLnjE21Gj
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 2, 2023
आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आरोपी 12km गाड़ी में लाश फंसाकर चलते रहे और पुलिस कह रही है कि तेज म्यूजिक के चलते पता नहीं चला! दिल्ली पुलिस के डीसीपी हरेंद्र सिंह आरोपियों का बयान अपना वर्जन बनाकर सामने रख रहे हैं। ये पुलिस की लीपापोती का नंगा उदाहरण है, इससे घटिया काम कोई पुलिस वाला नहीं कर सकता है।
ये भी पढ़ें: कंझावला मामले में थाने के बाहर लोगों ने किया प्रदर्शन, एलजी ने पुलिस कमिश्नर को भेजा समन