Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल पर हुए 20 साल की लड़की के साथ दर्दनाक हादसे के बाद पूरी दिल्ली सहम गई है। दरअसल, कंझावला इलाके में रविवार, 1 जनवरी को स्कूटी पर सवार एक युवती को कार सवार आरोपी कुछ किलोमीटर तक कार से घसीटते हुए ले गए। जिसके पीड़िता की मौत हो गई है। अब इस मामले में चश्मदीद के बयान और युवती की मेडिकल रिपोर्ट ने नया मोड़ लिया है।
बता दें कि लड़की की मेडिकल रिपोर्ट देख डॉक्टर ने सिर्फ लड़की के सिर में चोट का जिक्र किया है। वहीं इस मामले को लेकर चश्मदीद ने कहा है कि लड़की को कार से बाहर फेंका गया था। उसका कहना है कि किसी ने भी एक्सीडेंट होते हुए नहीं देखा है, युवती को गाड़ी से फेंका गया था।
इतना ही नहीं चश्मदीद ने इस बात का दावा किया है कि पीड़िता के शव का ऊपरी हिस्सा क्षत-विक्षत नहीं था। पुलिस को आते देख आरोपियों ने शव को कार से बाहर फेंक दिया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में पांच कार सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़े: कंझावाला मामले पर बोले CM केजरीवाल, कहा-‘बहन के साथ जो हुआ वो बेहद शर्मनाक’