Tuesday, July 9, 2024
HomeCrimeDelhi Girl Dragged Case: कंझावला मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस...

Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला केस में गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है। 20 साल की महिला की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसे करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा गया था।

गृह मंत्रालय ने पुलिस से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया और उनसे जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि गृह मंत्री के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कंझावला घटना पर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

कंझावला में मिला था युवती का शव

बता दें कि दिल्ली के कंझावला में नए साल के पहले एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। उसके बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो चुके थे। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी। स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती का पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच कर कार बरामद की और 1 जनवरी देर शाम तक सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: पीड़िता का हुआ पोस्टमार्टम, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कंझावला में करेंगे परिजनों से मुलाकात

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular