होम / Delhi Government: नए मेडिकल कोर्स को मिली मंजूरी, जानें कौन-कौन से प्रोग्राम हैं शामिल

Delhi Government: नए मेडिकल कोर्स को मिली मंजूरी, जानें कौन-कौन से प्रोग्राम हैं शामिल

• LAST UPDATED : January 21, 2023

Delhi Government: दिल्ली सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न नए कोर्स शुरू कर रही है। ये कोर्स नर्स, पैथोलॉजिस्ट, पैरामेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य संबंधित सेवाओं में बड़े स्तर पर कौशल युक्त युवाओं को तैयार कर पाएंगे। बता दें कि संस्थानों में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक साल का पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी समेत कई प्रोग्राम शामिल हैं।

नए पाठ्यक्रमों के विषय में शामिल प्रोग्राम

दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंजूर किए गए इन नए पाठ्यक्रमों के विषय में कहा कि राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) में बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी में मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी में बीएससी, हिंदू राव अस्पताल में बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्री और दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल डिसएबीलिटीज में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी प्रोग्राम शामिल हैं।

नए कोर्स निभाएंगे अहम भूमिका

सिसोदिया का कहना है कि कोरोना ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि राजधानी में हमें डॉक्टरों के साथ ही इमरजेंसी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, पैथोलॉजिस्ट समेत कई बड़ी संख्या में पेशेवर की जरूरत है। इसमें नए कोर्स अहम भूमिका निभाएंगे। इससे अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन, दिल्ली के लोगों को बेहतर और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सरकार की सहायता करेंगे। डिप्टी सीएम ने नए कोर्स के साथ ही पन्ना दाई स्कूल ऑफ नर्सिंग को बीएससी में अपग्रेड करने की भी मंजूरी दे दी है।

यहां देखें सीटों की संख्या-  

  • ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा- 20 सीट
  • बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम- 40 सीट
  • मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स)- 5 सीट
  • बीएससी (मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी)- 4 सीट
  • बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़- 34 सीट

ये भी पढ़ें: कनॉट प्लेस के होटल में आग लगने से हड़कंप, आग बुझाने में जुटे फायरकर्मी

 

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox