होम / Delhi Government Against School: सरकार ने भेजा स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें और यूनिफार्म खरीदने को बाध्य करना पड़ा महंगा

Delhi Government Against School: सरकार ने भेजा स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें और यूनिफार्म खरीदने को बाध्य करना पड़ा महंगा

• LAST UPDATED : April 20, 2023

Delhi Government Against School:

India News (इंडिया न्यूज़) दिल्ली, Delhi Government Against School: दिल्ली सरकार ने अभिभावकों को राहत देने के लिए एक अहम फैसला लिया है। जिसमें उन्होंने महंगी किताबें और वर्दी खरीदने के लिए बाध्य करने वाले स्कूलों पर एक्शन लिया है। आपको बता दे सरकार ने दिशा निर्देश का उल्लंघन करने वाले 6 स्कूलों को नोटिस जारी कर स्कूलों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें यदि सरकार को नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह एजुकेशन एक्ट 1973 के तहत कार्यवाही करेंगे।

स्कूलों की शिकायतों पर आतिशी बनाएं नजर 

आपको बता दें शिक्षा मंत्री आतिशी निजी स्कूलों के खिलाफ मिलने वाली शिकायतों पर स्वयं नजर बनाए हुए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि अभिभावकों से शिकायत आने पर संबंधित स्कूलों को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही उप शिक्षा निदेशक स्तर पर इसकी जांच की जा रही है। इसके आगे उन्होंने कहा कि यदि ऐसा पाया गया कि स्कूल सरकार के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है तो स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं कि स्कूल संचालक खास पुस्तक विक्रेताओं से महंगी किताबें और स्कूल की वर्दी खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

जानिए निदेशालय की गाइडलाइन

शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार, निजी स्कूलों को नए सत्र में प्रयोग में आने वाले किताबों व अन्य पाठ्य सामग्री की कक्षावार सूची नियमानुसार स्कूल की वेबसाइट और विशिष्ट स्थानों पर पहले से ही प्रदर्शित करनी होती है। इसके अलावा स्कूल को अपनी वेबसाइट पर स्कूल के नजदीक की कम से कम 5 दुकानों का पता और टेलीफोन नंबर भी प्रदर्शित करना होता है। जहां से पेरेंट्स किताबें और स्कूल ड्रेस खरीद सकें। कोई भी निजी स्कूल कम से कम तीन साल तक स्कूल ड्रेस के रंग, डिजाइन व अन्य चीजों को बदल नहीं सकता।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस में हो रहा घोटाला, फर्जी बिल बनवाकर विभाग से निकाले 350 करोड़ रुपए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox