इंडिया न्यूज, Delhi government launched 180 websites simultaneously: दिल्ली सरकार ने सरकारी सेवाओं से जुड़े 50 विभागों की एक साथ 180 वेबसाइट्स लांच की है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि इसके जरिए दिल्ली के लोग आसानी से फोन और कंप्यूटर के माध्यम से सरकारी सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दिल्ली सरकार के अनुसार यह तब लिया गया है जब कोरोना काल में लोगों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी लेते समय कई वेबसाइटों के क्रैश होने की जानकारी प्राप्त हुई।
वेबसाइट को लांच करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों को इसके लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला दिल्ली की 2 करोड़ जनता को सुगमता से सरकारी सुविधाओं की जानकारी ऑनलाइन पहुंचाने के लिए लिया गया है।
सीएम ने कहा कि भविष्य को देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया है कि सरकार द्वारा दी जा रही तमाम सुविधाओं और जानकारी को टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिल्ली के लोगों तक आसानी और सुविधाजनक रूप से पहुंचाई जाए।