भारद्वाज ने आगे बताया कि रात करीब 9:30 मिनट पर चीफ सेक्रेटरी आए तो उन्होंने मेरे केबिन में मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैंने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार द्वारा दी गई इस धमकी के बारे में मैंने एलजी साहब को बताई है। एलजी साहब ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। हम चाहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को हटाकर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी पीके गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी थी। नरेश कुमार की जगह पीके गुप्ता दिल्ली के नए मुख्य सचिव की कमान मिलेगी।