India News(इंडिया न्यूज), Delhi LG Vs Kejriwal: दिल्ली एलजी और केजरीवाल सरकार के बीच फिर से विवाद सामने आया है। दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने कहा है कि उपराज्यपाल साहब सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मान रहे हैं। अफसरों के फेरबदल के लिए दिल्ली सरकार ने एलजी के पास दो दिन पहले फाइल भेजी, लेकिन अबतक उनके ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
इस बीच शुक्रवार को दिल्ली सरकार के 5 मंत्री उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने एलजी सचिवालय पहुंचे। सभी मंत्रियों ने घंटों आवास के बाहर उनसे मिलने का इंतजार किया। देर शाम अचानक सीएम केजरीवाल भी एलजी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इसके बाद सभी मंत्री ने उपराज्यपाल से मुलाकात की।
उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैंने एलजी से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मैंने एलजी साहब को स्पष्ट बताया है कि 16 मई की रात 9ः30 बजे तक मैं चीफ सेक्रेटरी का इंतजार करता रहा कि वे आएंगे और सीएसबी की मीटिंग करेंगे। मैंने चीफ सेक्रेटरी को कई बार वाट्सऐप मैसेज किया और उन्होंने कहा कि मैं आ रहा हूं।
भारद्वाज ने आगे बताया कि रात करीब 9:30 मिनट पर चीफ सेक्रेटरी आए तो उन्होंने मेरे केबिन में मुझे जान से मारने की धमकी दी। मैंने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार द्वारा दी गई इस धमकी के बारे में मैंने एलजी साहब को बताई है। एलजी साहब ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। हम चाहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार को हटाकर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी पीके गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी थी। नरेश कुमार की जगह पीके गुप्ता दिल्ली के नए मुख्य सचिव की कमान मिलेगी।