होम / Delhi Government School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल और टीचर्स की किल्लत, इतनें पद खाली

Delhi Government School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल और टीचर्स की किल्लत, इतनें पद खाली

• LAST UPDATED : September 21, 2022

Delhi Government School: 

नई दिल्ली। देश की राजधानी यानी दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों में इस समय प्रिंसिपल और टीचर्स की अच्छी खासी शॉर्टेज चल रही है और इस बात का खुलसा तब हुआ जब डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन (Directorate Of Education) ने एक डेटा को शेयर किया। आपको बता दें कि इस समय गवर्नमेंट स्कूलों में प्रिंसिपल्स के 950 पदों में से केवल 154 पद भरे हैं यानी 796 पदों अभी भी खाली है और ज्यादातर स्कूलों को वाइस प्रिंसिपल्स द्वारा चलाया जा रहा है।

टीचर्स के इतनें पद खाली

अब आप ज़रा सोचिए कि प्रिंसिपल के पदों का ये हाल हैं तो टीचर्स के पदों का क्या हाल होगा? दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूलों में टीचर्स के कुल 65,979 पद हैं जिसमें से 21,910 पद खाली पड़े हैं। आपको बता दें कि इस वैकेंसीज को 20,498 गेस्ट टीचर्स के द्वारा भरा गया है लेकिन फिर भी 1502 पदों को भरने के लिए गेस्ट टीचर्स भी उपलब्ध नहीं हुए।

दिल्ली सरकार के एक सोर्स ने कहा- 

इस मामले पर दिल्ली सरकार के एक सोर्स का कहना है कि प्रिंसिपल्स का रिक्रूटमेंट यूपीएससी द्वारा किया जाता है और यह परीक्षा समाप्त हो चुकी है ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही प्रिंसिपल के पदों पर नियुक्ति हो जाएगी।

ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस को नार्को टेरर मामले में मिली बड़ी कामयाबी, 345 किलो हेरोइन की जब्त

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox