होम / दिल्ली सरकार 21 मार्च को पेश करेगी बजट, नए ऐलान की उम्मीद 

दिल्ली सरकार 21 मार्च को पेश करेगी बजट, नए ऐलान की उम्मीद 

• LAST UPDATED : March 15, 2023

Delhi government will present budget on March 21: दिल्ली सरकार वित्तिय वर्ष 2023-24 को लेकर विधान सभा का बजट सत्र 17 मार्च से शुरू कर रही है। बजट 21 मार्च को पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि बजट में इस बार दिल्ली को संवारने की घोषणाएं होने के साथ पुरानी योजनाएं को भी जारी रखने की घोषणाएं शामिल होंगी। बीते वित्तिय वर्ष दिल्ली सरकार के द्वारा 75 हजार करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट पेश किया गया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार की बजट की राशि पिछले साल की तुलना में अधिक हो सकती है जो कि केजरीवाल सरकार की परंपरा रही है। जानकारी के अनुसार इस बार के बजट की राशि  पिछले साल की तुलना में 5 फिसदी अधिक हो सकती है।

हाइलाइट्स:

  • 21 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट, पिछले वित्तिय वर्ष से 5 फिसदी बढ़ाने की उम्मीद 
  • सरकार जारी रख सकती है पुरानी योजनाएं, नए घोषणाएं की भी संभावना
  • पहली बार सिसोदिया की अनुपस्थिति में बजट पेश करेगी दिल्ली सरकार 

यह भी पढ़े: Delhi Budget : दिल्ली बजट 2022-23 की प्रमुख घोषणाएं

उपराज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू होगा सत्र

सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी। जिसके बाद आउटकम व आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। शुरुआत में ऐसी भी जानकारी सामने आई थी, जिसमें डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल सरकार ने बजट की राशि को बढ़ाने का फैसला वापस लेने के मूड में थी, हालांकि काफी चर्चा के बाद सरकार ने इस कवायद को जारी रखने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक सरकार इस फैसले से यह दिखाना चाहती है कि तमाम मुश्किलों व दो वरिष्ठ मंत्रियों के जेल जाने के बाद भी तमाम सरकार की योजनाएं नहीं रुकेंगी। केजरीवाल सरकार ने जब 2015 में पहली बार बजट पेश किया था तो वह 30 हजार करोड़ का था, जिसे अब बढ़ाकर 75 हजार करोड़ तक किया जा चुका है।

और पढ़े: Budget 2023 Reaction: दिल्लीवासियों ने की बजट की खुलकर तारीफ, दिए ऐसे रिएक्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox