होम / वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, शिकागो यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता

वाहन प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, शिकागो यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज),Delhi vehicle pollution: दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए बड़ी तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने शिकागो यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के साथ साझेदारी की है।

विभाग द्वाजा जारी एक बयान में कहा गया है कि सहयोग का उद्देश्य दिल्ली में एक शोध इकाई की स्थापना के माध्यम से अभिनव नीतिगत हस्तक्षेपों को डिजाइन और मूल्यांकन करना है। समझौते के जरिए शिकागो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं व दिल्ली सरकार के अधिकारी मिलकर काम करेंगे। इससे ज्ञान विनिमय और नीति मूल्यांकन में मदद मिलेगी।

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ट्रस्ट इन इंडिया (ईपीआईसी इंडिया) के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए मौजूदा कार्यक्रमों की प्रभावशीलता में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सैटेलाइट डेटा और अर्थमिति सहित उन्नत तकनीक का लाभ उठाएंगे। साझेदारी ज्ञान के आदान-प्रदान और उच्च गुणवत्ता वाले डेटा विश्लेषण की सुविधा भी प्रदान करेगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लगातार कदम उठा रही है। गत दिनों दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से 10 साल और उससे अधिक पुरानी गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही दिल्ली पर्यावरण विभाग ने कार्बन ओमिशन से निपटने के लिए राजधानी में पेड़ों की संख्या को भी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अपने 2023-24 के बजट के कहा है कि दिल्ली की सड़को पर इलेक्ट्रानिक बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox