India News ( इंडिया न्यूज) : बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। केजरीवाल सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर नहीं है। बता दें, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने फैसला लिया कि वायु प्रदुषण को रोकने के लिए रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी’ की आवश्यकता है, इसके लिए IIT कानपुर से स्टडी कराई गई, लेकिन अब डीपीसीसी ने ये स्टडी बंद करा दी गई है। उन्होंने कहा, दिसंबर में डीपीसीसी के चेयरमैन अश्वनी कुमार बनाये गए। पहले पर्यावरण विभाग का सचिव ही डीपीसीसी का चेयरमैन होता था।
वहीँ, आप मंत्री आतिश ने जानकारी दी है कि रियल टाइम सोर्सस अपोर्शनमेट स्टडी जिससे वायु प्रदूषण के स्रोतों को रियल टाइम में ट्रैक किया जा रहा था। स्त्रोत का पता लगने पर रियल टाइम में ही उचित कार्रवाई करने से प्रदूषण को फैलने से रोकने में मदद मिलती है। मंत्री आतिशी ने मांग किया कि डीपीसीसी के चेयरमैन को बर्खास्त किया जाए इसके लिए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।
also read ; रसगुल्ला असली है या नकली, जानिए कैसे करें पहचान