इंडिया न्यूज़, Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी के गोविंदपुरी इलाके का एक हादसा सामने आया है। दरअसल, सफर के दौरान यात्रियों से भरी पूरी बस में अचानक से आग की लपटें दिखाई देने लगी। ये हादसा मंगलवार की सुबह सड़क पर चलते-चलते हुआ जिसमें बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। लेकिन हादसे के दौरान राहत की बात ये है कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह राजधानी के गोविंदपुरी इलाके में एक क्लस्टर बस गुरु रविदास मार्ग पर चल रही थी। सफर के दौरान सब कुछ सही चल रहा था लेकिन बीच रास्ते में पहुंचते ही बस के भीतर चलते-चलते अचानक से आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते इतनी तेजी से फैलीं कि बस को आग का गोला बनने में ज्यादा समय नहीं लगा। सभी यात्री घटना के दौरान डर से दहक उठे थे।
बस के अंदर यात्रियोें को आग का आभास होते ही सभी यात्री एक दुसरे को आग से आगाह करते ही बाहर की तरफ भागने लगें और सभी के अंदर बाहर निकलने की होड़ मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि बस के दरवाजें से निकलना कम पड़ गया, जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचानी पड़ी।
लेकिन अच्छी बात है कि समय रहते आग फैलने से पहले ही सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। घटना के बारे में किसी यात्री ने मोबाइल से फोन कर राजधानी दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दिल्ली फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर घटनास्थल पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी हुई है। चलती बस के भीतर आग किस वजह से लगी इस बारें में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।