इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अमेरिका और कनाडा जाने वाले लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी किए हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधों में ढील के साथ ही इस साल अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट को लेकर काफी मांग हैं। गौरतलब है कि कोरोना के केस कम होने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान में कुछ रियायत दी गई है।
कोरोना के कारण उड़ान पर रोक लगा दी गई थी। इस कारण साल 2020 से 2021 के बीच इसकी मांग काफी कम थी। आंकड़ों के अनुसार 4286 इंटरनेशन ड्राइविंग परमिट फरवरी से लेकर सात जून तक जारी की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष फरवरी और 7 जून के बीच, कनाडा के लिए 986 अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी किए गए है। जबकि अमेरिका के लिए जारी किए गए ऐसे परमिटों की संख्या 1,150 थी। यदि हम डाटा पर गौर करें तो 116 परमिट सिर्फ फरवरी में, मार्च में 212, अप्रैल में 302, मई में 282 कनाडा के लिए जारी किए गए हैं। इधर इस माह के पहले हफ्ते में यह आंकड़ा 74 पहुंच गया है।