Delhi Govt Scheme: देश के गरीब और बेबस श्रमिकों को सबसे अधिक परेशानी लॉकडाउन के समय में झेलनी पड़ी थी, दरअसल काम काज बंद हो जाने से उनकी रोजाना की जिंदगी पर बुरा असर पड़ा था। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली मजदूर सहायता योजना की शुरुआत की है। जिसके द्वारा दिल्ली के श्रमिकों की आर्थिक मदद की जाएगी और श्रमिकों को सहायता राशि दी जाएगी। दरअसल दिल्ली में मजदूरों को इस कल्याणकारी योजना से आर्थिक लाभ मिलेगा, यह आर्थिक सहायता दिल्ली श्रम कल्याण बोर्ड की तरफ से प्रदान की जाएगी।
आपको बता दे इस योजना के तहत श्रमिकों को 5000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस योजना के लिए आवश्यक पात्रता के तौर पर श्रमिक को दिल्ली का निवासी होना चाहिए। श्रमिक निर्माण का काम करने वाला होना चाहिए। इसके अलावा दिल्ली सरकार की अन्य श्रमिकों के लिए शुरु की गई योजना का लाभ न ले रहा हो।
आपको बता दे इस योजना का लाभ लेने के लिए इस लिंक पर https://labour.delhi.gov.in/hi/home/Office-of-the-Labour-Commissioner ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें पूछी गई जानकारी के अनुसार सही विवरण देकर सबमिट करना होगा। जिसके बाद दिल्ली सरकार मजदूरी द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन कर, लाभार्थियों की सूची तैयार कर लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा सहायता राशि भेजी जाएगी।
ये भी पढ़े: एलपीजी सिलेंडर पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- ‘नए साल का पहला गिफ्ट’