Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiDelhi Govt School: स्कूली छात्रो को अभी भी सता रहा कोरोना का...
Delhi Govt School:

Delhi Govt School: कोरोना काल के बाद मनुष्य का जीवन तकरीबन-तकरीबन पटरी पर वाापस आ चुका है। वहीं मनुष्य का क्रियाकलाप भी सामान्‍य हो गए हैं और स्‍कूलों का संचालन भी सही तरह से जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूल भी इस साल की अप्रैल से नियमित तौर पर खुलने चुके हैं। लेकिन स्‍कूल खुलने के बावजूद भी बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं। दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की संख्‍या 3 लाख से ज्‍यादा और इस समय केवल 18 फीसदी छात्र स्कूल आ रहें हैं।

जानें क्या वजह 

हम आपको बता दें कि ये छात्र 30 वर्किंग दिनों में से 20 दिन अनुपस्थित रहते हैं। सामान्‍य तौर पर इसका मुख्‍य कारण कोरोना काल के दौरान छात्रों का अपने घर लौटना रहा।

क्या कहतें हैं आकड़े 

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल से 20 अक्‍टूबर 2022 की अवधि के बीच 3,48,344 छात्र लगातार ही  क्लास में अनुपस्थित रहे। इन छात्रों में 11 से 16 वर्ष आयुवर्ग के छात्रों की तादाद सबसे ज्‍यादा है इनमें से 71.6 फीसद छात्र स्‍कूल नहीं पहुंचे है। इस रिकॉर्ड के अनुसार, 55 फीसद छात्र और 45 प्रतिशत छात्राएं स्‍कूल से नदारद रहीं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं थम रहा सियासी खेल, गाजीपुर में भिड़े BJP-AAP कार्यकर्ता

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular