नई दिल्ली (Delhi Govt. vs LG Row: Manish Sisodia held a press conference and made allegations against the LG one after the other) : कल 4 फरवरी को एलजी वीके सक्सेना ने प्रिंसिपल के लिए लगभग 126 पदों को मंजूरी दी थी।
दिल्ली सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल के बीच दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रिंसिपल की नियुक्ति को लेकर रस्सा-कशी चल रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर उपराज्यपाल पर एक के बाद एक आरोप लगाए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी वी के सक्सेना ने असंवैधानिक रूप से सरकार के सेवा विभाग पर कब्जा कर लिया है और स्कूलों में प्रिंसिपल की भर्ती रोक दी है।
कल 4 फरवरी को एलजी वीके सक्सेना ने प्रिंसिपल के लिए लगभग 126 पदों को मंजूरी दे दी और कहा कि दिल्ली सरकार की “उदासीनता और निष्क्रियता” के कारण ये पद समाप्त हो गए हैं। एलजी ने आगे बताया कि 370 पदों को 2014 से 2019 तक शिक्षा निदेशालय द्वारा भरा जाना चाहिए था।
मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा “एलजी साहब को 370 प्रिंसिपल की नियुक्ति की फाइल भेजी एलजी ने 126 की इजाजत देकर 244 नियुक्तियां रोक दी कहा- स्टडी करवाओ की प्रिंसिपल चाहिए या नहीं? ये तो LG की दादागिरी है हमारे पास सर्विस डिपार्टमेंट होता तो 8 साल से फाइल नहीं घूमती, 1 महीने में नियुक्तियां होती।” सिसोदिया ने आगे कहा कि साल 2015 में सर्विस डिपार्टमेंट मुख्यमंत्री के पास था, फिर इन्होंने (एलजी) कब्ज़ा कर लिया।
LG ने असंवैधानिक तरीक़े से Services Department पर कब्ज़ा नहीं किया होता तो हर School में प्रिंसिपल होता
हमें Vice-Principals से काम चलाना पड़ रहा है
LG-केंद्र को सर्विस डिपार्टमेंट पर कब्ज़ा करने की जिद्द है लेकिन उन्हें प्रिंसिपल की नियुक्ति करवाने की चिंता नहीं है
–@msisodia pic.twitter.com/Cug2Jc64cR
— AAP (@AamAadmiParty) February 5, 2023
एलजी सेक्सेना पर हमला करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी साहब कह रहे हैं कि दिल्ली के स्कूलों में प्रिंसिपल की जरूरत है या नहीं इसकी स्टडी होनी चाहिए लेकिन हम कह रहे हैं कि दिल्ली में एलजी का कार्यालय होना चाहिए या नहीं इसकी स्टडी होनी चाहिए।
LG साहब ने 244 सरकारी स्कूल प्रिंसिपल पदो पर भर्ती ये कहकर रोक दी कि स्टडी कराई जाए कि वहा प्रिंसिपल की पोस्ट होनी चाहिए या नही
हर स्कूल मे प्रिंसिपल होना चाहिए- क्या इसकी स्टडी की ज़रूरत है?
अगर स्टडी ही करनी है तो ये स्टडी करवाइए कि दिल्ली मे LG की पोस्ट होनी चाहिए या नही
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2023