इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Delhi Govt Will Give Employment To Beggars : दिल्ली सरकार भिखारियों को काम देने का बनाया प्लान है। इसके तहत सरकार दो जगह ट्रेनिंग दे रही है। गौरतलब है कि सरकार राजधानी की सड़कों, ऐतिहासिक इमारतों के पास भीख मांगने वालों को हटाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। भिखारियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फिलहाल 50 भिखारियों को दो आश्रय गृह में रखकर जैम, जेली बनाने और रंगाई-पुताई करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरकार प्रशिक्षण देकर इन भिखारियों को रोजगार भी दिलाएगी।
इस मामले में सरकार ने बताया कि यदि उनका यह प्रयास सफल रहा तो आने वाले दिनों में कार्यक्रम तैयार कर अलग-अलग इलाके में भिखारियों का प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने गत वर्ष नवंबर में भिखारियों को लेकर कराए गए सर्वे के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की थी। सर्वे में दिल्ली में कुल 20,719 भिखारी मिले थे। इस साल फरवरी के पहले सप्ताह से दो जगहों पर समाज कल्याण विभाग की ओर से मोजैक कंपनी भिखारियों को प्रशिक्षण दे रही है।
रोशनआरा रोड आश्रय गृह में 25 पुरुष भिखारियों को रंगाई-पुताई का काम सिखाया जा रहा है। वहीं, 25 महिला भिखारियों को उर्दू बाजार रोड स्थित दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के आश्रय गृह नंबर 114 में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि इनके जीवन में बेहतरी आ सकें। (Delhi Govt Will Give Employment To Beggars)
Also Read : BJP Office Name Gurukamal : गुरुग्राम में भाजपा के प्रदेश कार्यालय का नाम रखा जाएगा गुरूकमल
Also Read : Fire In DTC Moving Bus : दिल्ली में डीटीसी की चलती बस में लगी आग, दो दुकान भी हुए प्रभावित
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/