होम / Delhi Gurugram Highway Accident: बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में जिंदा जला ड्राइवर

Delhi Gurugram Highway Accident: बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में जिंदा जला ड्राइवर

• LAST UPDATED : December 30, 2022

Delhi Gurugram Highway Accident:

Delhi Gurugram Highway Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज शुक्रवार 30 दिसंबर को दिल को दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसें में एक प्राइवेट बस और दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही जल कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आपको बता दे ये हादसा आज शुक्रवार तड़के सिधरावली कट के पास हुआ। दरअसल इस हादसें के बाद बस में आग लग गई और बस ड्राइवर की इसमें जल कर मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

टक्कर के बाद बस बनी आग का गोला

आपको बता दे बस सुबह 5 बजे एक कंपनी के कर्मियों को उतारने के बाद यू-टर्न लेकर गरुग्राम की तरफ मुड़ रही थी, तभी गरुग्राम की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद बस में आग लग गई और इस आग की चपेट में ट्रक भी आ गया।

ड्राइवर की जल कर हुई मौत 

आपको बता दे हादसें के समय बस में ड्राइवर के अलावा क्लीनर और एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जो किसी तरह से बस से निकलने में कामयाब हो गया। हालांकि ड्राइवर निकल नहीं पाया और जल कर उसकी मौत हो गई। इस हादसे में मृत ड्राइवर की पहचान, राजेश के रूप में हुई ये यूपी के एटा का रहने वाला था।

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

बता दे पुलिस ने बस हेल्पर के शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बस सहित दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

ये भी पढ़े: जानिए किन कारणों से चलती कार में लगती है आग, आप भी जरूर रखें इन बातों का खास ध्यान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox