Delhi Harayana News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी दिवाली पर जलने वाले पटाखों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दिवाली के मौके पर राज्य में सिर्फ ग्रीन पटाखों को जलाने की इजाजत दी जाती। इसके अलावा किसी भी दूसरे तरह के पटाखों को पूरी तरह से बैन किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हमें त्योहारों के साथ-साथ पर्यावरण का भी खयाल रखना है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से एक ट्वीट कर कहा गया, “हरियाणा में इस बार ग्रीन पटाखों वाली दीपावली मनाई जाएगी, जिसमें सामान्य पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही प्रदेशभर में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अलग-अलग जगह भी निर्धारित कर दी गई हैं।”
ये भी पढ़ें: मरम्मत की हालत में दिल्ली-जयपुर हाइवे, रिपेयरिंग का काम जल्द होगा शुरू