होम / Delhi: दिल्‍ली में घूम रहे तेंदुए पर HC सख्‍त, बड़ी बात कह दी है

Delhi: दिल्‍ली में घूम रहे तेंदुए पर HC सख्‍त, बड़ी बात कह दी है

• LAST UPDATED : December 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज)Delhi: राजधानी दिल्ली के सैनिक फॉर्म इलाके में तेंदुआ देखे जाने की हालिया खबरों के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्‍त कदम उठाया है। बता दें, लोगों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए हाई कोर्ट ने वन विभाग को दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा है कि वह इस महीने वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नजदीक होने वाले ‘वॉक विद वाइल्डलाइफ’ कार्यक्रम का आयोजन न करें। मालूम हो, कोर्ट का मानना है कि इस तरह का कार्यक्रम लोगों को जिंदगी को खतरे में डाल सकता है।

कोर्ट ने वन विभाग के अधिकारियों से किया यह सवाल

बता दें, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सैनिक फॉर्म इलाके में तेंदुआ देखे जाने की घटना का भी जिक्र किया। कोर्ट ने वन विभाग से पूछा कि आप जानते है कि असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कितने तेंदुए है ? सैनिक फॉर्म में जो तेंदुआ घुस आया था, उसका क्या हुआ ?क्या आप उसे पकड़ पाए है? जिसपर सुनवाई के दौरान मौजूद वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए केवल सीमित संख्या में ही लोगों को परमिशन दी जाएगी।

कोर्ट ने दिया अहम निर्देश

जिस पर हाई कोर्ट ने कहा कि वन विभाग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहा हैं। वहां करीब 100 लोग को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी गई है। जबकि आपको पता ही नहीं है कि सेंचुरी में कुल कितने तेंदुए हैं? आप इस तरह की स्थिति को संभालने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में हम इस तरह लोगों की जान जोखिम में नहीं पड़ने दे सकते।

ALSO READ : कैप्टन गीतिका कौल ने रचा इतिहास, सियाचिन में प्रथम महिला डॉक्टर के रूप में हुईं तैनात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox