Delhi High Court: ट्विटर के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक केस चल रह था। जिसमें अब नए मालिक एलॉन मस्क को भी पार्टी बनाने की मांग की जा रही है। दरअसल मामला एक महिला के ब्लू टिक ट्विटर अकाउंट से जुड़ा है, जिनका नाम डिंपल कौल है। आपको बता दे डिंपल की याचिका पर आज जस्टिस यशवंत वर्मा की बेंच में सुनवाई की जानी है।
जानकारी दे दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा की बेंच में आज शुक्रवार को डिंपल की याचिका पर सुनवाई होनी है। डिंपल का यह दावा है कि बिना किसी सूचना के उनका अकाउंट बंद कर दिया गया था। जिसके बाद इसी साल जनवरी में डिंपल कौल ने कोर्ट के सहारे ट्विटर को चुनौती दी थी।
बता दे अब पूरी तरह एलॉन मस्क Twitter कंपनी के मालिक बन गए हैं। डिंपल ने अपनी याचिका में वह पता भी बताया है, जिस पर कोर्ट एलन मस्क को नोटिस जारी कर सकता है। अगर डिंपल की मांग मान ली जाती है और मस्क को इस केस में पार्टी बना लिया जाता है तो वह प्रतिवादी नंबर 3 बन जाएंगे।