होम / भाजपा नेता मेनका गांधी को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस, डाक्टरों को धमकाने का आरोप

भाजपा नेता मेनका गांधी को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस, डाक्टरों को धमकाने का आरोप

• LAST UPDATED : May 14, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Delhi High Court : दिल्ली हाई कोर्ट मंगलवार को भारतीय पशु चिकित्सा संघ (आईवीए) द्वारा दायर मानहानि मामले में भाजपा नेता मेनका गांधी को नोटिस जारी किया है, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने डाक्टरों को धमकाया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। संघ ने अपने सिविल सूट में कहा है कि नेता मेनका गांधी ने डाक्टरों को फोन किया और उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। नोटिस दिल्ली हाई कोर्ट के जज अमित बंसल ने जारी किया है।

फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित आडियो वायरल

यहां पर बता दें कि कुछ महीने पहले वेटनेरी डाक्टर से फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित आडियो वायरल होने के बाद यूपी की सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी सांसद मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही थी। पशु चिकित्सकों के बीच मेनका गांधी से खासा नाराजगी और वेटनरी डॉक्टरों के संगठन ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिट्ठी लिखकर मदद तक मांगी थी। इसमें गांधी पर पशु चिकित्सकों को धमकाने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही ट्विटर पर भी मेनका गांधी माफी मांगे हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।

पशु चिकित्सक पर भड़क रही थीं मेनका गांधी

दरअसल, इस आडियो में मेनका गांधी कुत्ते का इलाज करने वाले एक पशु चिकित्सक पर भड़क रही थीं। इतना ही नहीं वह कई अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल कर रही थीं। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, मेनका गांधी यूपी के सीतापुर के एक वेटनरी डाक्टर से बात कर रही हैं, जिसके पास 6 महीने का अनुभव है। इस आडियो में वह डाक्टर को लाइसेंस वापस लेने तक की धमकी दे रही हैं। इसके अलावा वह डाक्टर से यह भी पूछ रही हैं कि उनके घर में कोई पढ़ा-लिखा भी है या नहीं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में आये 899 नए केस

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox