होम / Delhi Historical places: विदेशी मेहमानों को पसंद आ रही है भारत की मुग़लकालीन ऐतिहासिक इमारते, देखने गए हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार

Delhi Historical places: विदेशी मेहमानों को पसंद आ रही है भारत की मुग़लकालीन ऐतिहासिक इमारते, देखने गए हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार

• LAST UPDATED : September 10, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Historical places: 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए विभिन्न राष्ट्र के प्रमुखों के भारत आ चुके है। जी-20 सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों को राजधानी की ऐतिहासिक धरोहर पसंद आ रही है। मेहमान देश की संस्कृति और इतिहास से रू-ब-रू हो रहे हैं। दिल्ली की खुबसूरती और इतिहास को जानने के लिए विदेशी मेहमान शनिवार को हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार देखने पहुंचे।

देखने गए हुमायूं का मकबरा और कुतुबमीनार

तुर्कि के मेहमानों ने हुमायूं के मकबरे का दीदार किया। तुर्कि की प्रथम महिला अमीन अर्दोआन कुतुबमीनार पहुंचीं। उन्हें यहां के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बेल्जियम की राष्ट्रपति ने लोधी गार्डन और हुमायूं के मकबरे का दीदार किया। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे, यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्लीस माइकल पत्नी के साथ हुमायूं का मकबरा देखने पहुंचे।

इस दौरान ASI की टीम ने उन्हें मकबरे का इतिहास बताया। इस मौके पर जहां विदेशी मेहमान घूमते नजर आए वहां आम लोगों के जाने की मनाही रही। शनिवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का सफदरजंग मकबरा आना था, लेकिन वह नहीं आए।

मेहमानों के घूमने के लिए पार्को को संवारा

आईटीओ पर शहीदी पार्क और जीके-2 में जी-20 स्मृति पार्क को विदेशी मेहमानों का इंतजार है। मेहमानों के स्वागत के लिए निगम ने दोनों पार्कों को खास तरीके से संवारा है। फूलों से सजावट की गई है। साथ ही, खास तरीके से घास लगाकर हरियाली की है।

ऋषि सुनक आज आए अक्षरधाम मंदिर

ऋषि सुनक रविवार को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर आये वहां पर भगवान स्वामीनारायण के दर्शन किया । इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी।

इसे भी पढ़े:G20 in Delhi: जी 20 में दिखेंगी भारतीय संस्कृति की झलक, दिखेंगे 18000 भारतीय कलाकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox