India News(इंडिया न्यूज), Amit shah : केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के ARDBs और RCSs कार्यालयों की कम्प्यूटरीकरण की योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। यहाँ उन्होंने राज्यों के सहकारी समिति के रजिस्ट्रार कार्यालय एवं कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंकों के कंप्यूटरीकरण योजना का शुभारंभ किया।
#WATCH दिल्ली: सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के ARDBs और RCSs कार्यालयों की कम्प्यूटरीकरण की योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा, "मोदी की सरकार मई महीने में 10 साल पूरा करेगी और इस 10 साल में पीछे मोड़कर देखते हैं तो उन्होंने देश… pic.twitter.com/cJMMjNpOl7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 30, 2024
ARDBs और RCSs कार्यालयों की कम्प्यूटरीकरण की योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मोदी की सरकार मई महीने में 10 साल पूरा करेगी और इस 10 साल में पीछे मोड़कर देखते हैं तो उन्होंने देश के गरीब और किसानों के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं- 160 गरीबों को ऊपर उठाने के लिए अकल्पनीय सहायता भारत सरकार ने की और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया। करीब 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए और 60 करोड़ों लोगों के घर में गैस, बिजली, 5 किलो मुफ्त राशन और अनेक प्रकार की सुविधाएं नरेंद्र मोदी की बीजेपी की सरकार ने दी।” पीएम मोदी ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना कर इन 60 करोड़ों लोगों को स्वरोजगारी के साथ जोड़ने का एक मजबूत तंत्र खड़ा करने का काम PM मोदी ने किया।
ALSO READ ; डेंगू को लेकर चलेगा अभियान, अस्पताल होंगे तैयार: सौरभ भारद्वाज