India News(इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली में एक सप्ताह से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।शव बलजीत नगर इलाके में मिली है, जिसकी पुष्टी 35 वर्षीय माधव सिंह के रूप में की गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह मामला एक्ट्रा मैरिटल अफेयर का है।
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि इस मामले में एक महिला के साथ उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। माधव आनंद पर्वत के गुलशन चौक का रहने वाला, जो पेशे से मजदूर था।
कैसे पकड़े गए दोषी
पुलिस आयुक्त के हर्ष वर्धन ने कहा, माधव के लापता होने पर उसके रिश्तेदार ने 27 फरवरी को आनंद पर्वत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। माधव सिंह के फोन जांच करने से पता चला कि वह किसी ज्योति नाम की एक महिला से संपर्क में था। जिसने माधव को अपने घर पंजाबी बस्ती बुलाया था।
ये भी पढ़े- देश AAP: आप के इस खास सदस्य का निधन, इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान थामा था पार्टी का दामन
अधिकारी ने आगे कहा, जब हमने शक के आधार पर ज्योति के घर पर जाकर देखा तो, वहां ताला लगा था। ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा, तो फर्श पर सामान बिखरे पड़े थे। वहीं माधव का शव गड्ढे में तबा हुआ था। जिससे बाद ज्योति और उसके पति को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में ज्योति ने कबूला कि माधव के साथ उसका अवैध संबंध था। साथ ही हत्या में सहयोग करने वाले सुरजीत सिंह का भी नाम लिया है। जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ज्योति और उसके पति ने यह बात माना की उन्होंने माध्व सिंह को 25 मार्च को अपने घर पर बुलाया था। जिसके बाद सुरजीत की सहयोग से उसकी पिटाई करवाई और उसके शव को ठिकाने लगा दिया। सुरजीत पुलिस रिकॉर्ड में पहले से भी कई मामले में नामजद है।
ये भी पढ़े-Trending Arvind Kejriwal: केजरीवाल ही थे जिन्होंने…,आतिशी के दावे पर बीजेपी ने किया पलटवार