Monday, July 1, 2024
HomeCrimeDelhi IGI Airport: विदेशी महिला के पेट से निकले कोकीन के कैप्सूल,...
Delhi IGI Airport:

Delhi IGI Airport: देश की राजधानी में बना इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिनी (Guinea) की एक महिला के पास से करीबन 15.36 करोड़ रुपये के कोकीन मिली है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला ने पूछताछ में बताया 

बता दें कि 7 दिसंबर को आरोपी महिला को गिनी के कोनाक्री (Conakry) से अदीस अबाबा के रास्ते यहां आने के बाद पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के बाद महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने कुछ मादक पदार्थ कैप्सूल निगल लिए हैं।

इस अस्पताल में हुआ ऑपरेशन

वहीं सीमा शुल्क विभाग ने कहा, “चूंकि ऑपरेशन की जरूरत थी, इसलिए उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उसका ऑपरेशन कर छिपी हुई सामग्री को बाहर निकाला गया।” बता दें कि महिला के अंदर से कुल 82 कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिनमें कुल 1,024 ग्राम सफेद पदार्थ निकला और जब इस सामग्री की जांच की गई तो पता चला कि यह कोकीन है।

ये भी पढ़ें: छात्रा को फर्स्ट फ्लोर से फेंकने मामले में आरोपी टीचर की पुलिस रिमांड 20 दिसंबर तक बढ़ी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular