इंडिया न्यूज़, Delhi illegal encroachment News : राजधानी के एक क्षेत्र नोएडा के प्राधिकरण ने बुधवार को अवैध निर्माण के को हटाने को लेकर एक बड़े स्तर पर अभियान जारी किया है। यमुना के डूब क्षेत्र में सेक्टर-150 से लेकर 151ए में बने करीबन 62 फार्म हाउस को तोड़ कर अतिक्रमण हटा दिया है। जिस जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है उसकी कीमत लगभग 55 करोड़ रुपये के आसपास मानी जा रही है।
नोएडा प्राधिकरण का डूब क्षेत्र में यह अभियान सुबह करीब 9 बजे सेक्टर-150 और तिलवाड़ा गांव की जमीन पर बने फार्म हाउस के खिलाफ शुरू हुआ। करीब नौ कोतवाली की पुलिस फोर्स और बुलडोजर और प्राधिकरण के अधिकारी-कर्मचारी सुबह आठ बजे ही गावं में पहुंच गए और डूब क्षेत्र वाले रास्ते पर ही अपने वाहन लगा दिये और तोड़फोड़ शुरू की डाली।
तिलवाड़ा गांव की जमीन पर दोपहर 1 बजे तक 55 फार्म हाउस को तोड़कर करीब 1 लाख 20 हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त करवाई गई। इसके बाद प्राधिकरण टीमें सेक्टर-151ए में स्थित गुलावली गांव के डूब क्षेत्र में जाकर 7 फार्म हाउस और उनकी कंक्रीट बाउंड्री तोड़ दी। इस कार्रवाई के चलते 25 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त हुई।