होम / Delhi: अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 5 करोड़ की हेरोइन के साथ ईरानी नागरिक गिरफ्तार

Delhi: अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 5 करोड़ की हेरोइन के साथ ईरानी नागरिक गिरफ्तार

• LAST UPDATED : January 9, 2024

India News, (इंडिया न्यूज),Delhi Police : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ करते हुए एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उसके पास से 5 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने जानकारी दी है कि आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दक्षिणी रेंज के स्पेशल सेल स्टाफ के द्वारा होटलों के साथ-साथ मॉल आदि में भी सघन चेकिंग की जा रही है।

मामले में डीसीपी आलोक कुमार का बयान Delhi

DCP ने यह भी बताया कि 1 जनवरी को इस अभियान के दौरान स्पेशल सेल की टीम ने होटल सनरूफ रेजीडेंसी, हौज़ रानी, ​​​​मालवीय नगर में रहने वाले एक ईरानी नागरिक पर संदेह हुआ। गहन जांच करने पर उसके पास से 1 किलो हेरोइन बरामद हुआ। वो दिल्ली-एनसीआर में ड्रग सप्लाई रैकेट में शामिल था।

आरोपी ने पुलिस को बताया

वहीँ, गिरफ्तार ड्रग सप्लायर से पूछताछ के दौरान पता चला कि वो एक बड़े अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ कार्टेल का सदस्य है और अफगानिस्तान से संचालित होने वाले ड्रग माफिया हबीब से हेरोइन खरीदता था। आरोपी मोहसिन वाहेदी ने पुलिस को यह भी बताया कि अफगानिस्तान से बनी और तस्करी की गई हेरोइन की गुणवत्ता भारत में वैध खेती वाले क्षेत्रों में अफीम से बनी हेरोइन की तुलना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ भारत में भी बहुत बेहतर है।

आरोपी से पूछताछ में यह भी पता चला कि पिछले 5-6 सालों से दिल्ली से तेहरान नशीले पदार्थ लाने का प्रमुख रास्ता बन गया है। हालांकि अफ़ग़ानिस्तान से लाई गई हेरोइन महंगी है, लेकिन बहुत अच्छी गुणवत्ता वाली है, जो यूपी के बरेली, बदांयू, बाराबंकी, एमपी के मंदसौर और राजस्थान के झालावाड़, छितौड़गढ़, भवानी मंडी के कानूनी रूप से उगाई गई अफ़ीम से बनाई जाती है।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox