होम / Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो लग्जरीं कारें जलकर खाक, चौंकाने वाले हादसे

Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दो लग्जरीं कारें जलकर खाक, चौंकाने वाले हादसे

• LAST UPDATED : November 29, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे 48 पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां चलती जगुआर आग का गोला बन गई। हालांकि कार के मालिक ने समझदारी दिखाई और कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। ये घटना मानेसर-एनएसजी वैली के पास सामने आई है। दमकल विभाग का कहना है कि जगुआर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

चलती कार में लगी आग (Delhi-Jaipur Highway)

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक चलती लग्जरी कार में आग लग गई। हालांकि, समय रहते कार चालक बाहर आ गया, अन्यथा किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था। यह पहली बार नहीं है कि इस हाईवे पर ऐसी घटना हुई है। पिछले दो दिनों में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मानेसर में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने एक बड़ी घटना सामने आई है। दोपहर करीब 12.20 बजे एक जगुआर कार यहां से गुजर रही थी। इसी बीच कार चालक मालिक ने देखा कि इंजन से धुआं निकल रहा है। उसने तुरंत कार सड़क किनारे खड़ी कर दी। युवक के बाहर आते ही कार में आग लग गई और जलने लगी।

जयपुर जा रहे थे कार सवार

पुलिस ने बताया कि जगुआर कार का मालिक बादशाहपुर का रहने वाला है। वे दिल्ली से जयपुर जा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रविंदर ने कहा, सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक कार राख और कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी। हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। वाहनों की रफ्तार धीमी रही। बाद में जली हुई कार का कबाड़ सड़क से हटाया गया।

इसे भी पढ़े:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox