Delhi Jal Board:
नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड ने मीटर रीडिंग में गड़बड़ी पर सख्ती बरती है। अगर जल मीटर में गड़बड़ी पाई जाती है तो बोर्ड मीटर रीडर और एजेंसी पर शिकायत दर्ज करा देगा। इस बारे में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को सभी 21 बिलिंग एजेंसिंयों के साथ बैठक की थी।
दिल्ली जल बोर्ड में 41 जोन मौजूद है, इनमें से 21 जोन में बिलिंग के लिए प्राइवेट एजेंसियों को नियुक्त किया गया है। इसी पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मीटर रीडिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर अब बिलिंग एजेंसियां भी जिम्मेदार मानी जाएंगी।
आपको बता दें कि गलत बिलिंग के खिलाफ उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जाएगा। वे एजेंसियां जो मीटर रीडर को न्यूनतम मानदेय नहीं देती हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिया की न्यूनतम मानदेय से कम भुगतान करने वाली एजेंसियों को नोटिस भेजा जाए।
उन्होंने आगे कहा कि एजेंसियों की तरफ से न्यूनतम मानदेय न देने के कारण मीटर रीडर उपभोक्ताओं से पैसों की मांग कर रहे हैं, ये एक चिंता का विषय है और इस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ा कोरोना, सामने आये 118 नए मामले