India News(इंडिया न्यूज), Delhi jal board update: दिल्ली जल बोर्ड(DJB) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी के कुछ इलाकों में दो दिनों तक जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल, दिल्ली के पटेल रोड बीपीएस पर डीजेबी प्लांट में मरम्मती कार्य किया जा रहा है। जल बोर्ड ने बताया कि 6 और 10 मई को कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। वहीं कुछ इलाकों में सप्लाई की गति धीमी रहेगी।
जल बोर्ड के अनुसार राजेंद्र नगर, शादीपुर और इंद्रपुरी समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई 6 मई की शाम और 10 मई की सुबह बाधित रहेगी। वहीं 7 और 11 मई को इन्हीं इलाकों में पानी की सप्लाई कम प्रेशर के साथ होगी। ऐसे में संभव है कि कुछ घरों तक पानी सप्लाई न पहुंच पाए। जिन इलाकों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी, उनमें राजेंद्र नगर, शादीपुर, इंद्रपुरी, ईस्ट पटेल नगर, वेस्ट पटेल नगर, पांडव नगर, खान मार्केट, शादी खामपुर, ओ ब्लॉक यूजीआर, दस घेरा यूजीआर, रणजीत नगर, बलजीत नगर, जनता पार्क, डीएमएस और एनपीएल आदि शामिल हैं।
बोर्ड ने इमरजेंसी में पानी संबंधित किसी भी तरह की परेशानी को लेकर नंबर जारी किया है। साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि पानी को स्टोर कर रखें।
पानी की टैंकर के लिए इन नबंरों पर करें संपर्क
Also Read: