Delhi Jal Board: राजधानी दिल्ली में लोगों को अगले कुछ दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के लिए 28, 29 और 30 जनवरी को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी है।
दिल्ली जल बोर्ड की लोगों के लिए जरूरत के मुताबिक पानी टैंकर की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है। जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों को जानकारी दी है कि आगामी 3 दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी को बचा कर रखने का प्रयास करें।
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में कई दिनों तक पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही थी। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। 28 ,29 और 30 जनवरी के दिन दिल्ली के कोटला मुबारकपुर, बापू पार्क, जनकपुरी, बीपीएस, वसंत कुंज, ओखला फेस वन, मंगोलपुरी विजय विहार, रिठाला, जैन कॉलोनी, पप्पू कॉलोनी, गुप्ता कॉलोनी, प्रहलाद विहार, रोहिणी 35, सेक्टर 24 रोहिणी, शालीमार बाग बीपीएस, मादीपुर विलेज, जेजे कॉलोनी, पश्चिम विहार एरिया, त्रिनगर, रामपुरा, केंद्रीय सचिवालय, अशोक विहार, केशव पुरम, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदरनगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, आरएमएल हॉस्पिटल, जनपथ, आरमबाग, डीआईजी सेक्टर, रकाबगंज, नॉर्थ एवेन्यू , एनडीएमसी एरिया, मंगोलपुरी वाई ब्लॉक, सेक्टर 4 पॉकेट बी 8 रोहिणी, अवंतिका एनक्लेव, गीतांजलि, नवजीवन विहार का मालवीय नगर, नेब सराय, इंदिरा एनक्लेव, लाडो सराय सहित कई अन्य क्षेत्रों में पानी नहीं आएगा।
Due to annual program for flushing of Underground Reservoir and Booster Pumping Station, water supply will be affected on 28.01.2023, 29.01.2023 and 30.01.2023 in the following areas.#DJB4U #DjbOnMissionMode #DJBWaterAlert pic.twitter.com/OGLiCVYbGi
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 25, 2023
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 3 दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित रहने वाले दिल्ली के इल इलाकों के लिए 1916 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आपातकालीन स्थिति के लिए टेलीफोन नंबर जारी किया गया है। जरूरत के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि लोगों के दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली पानी की जरूरत को पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, छाए रहेंगे बादल