होम / Delhi Jama Masjid: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए दिए बयान, ‘मुसलमानों के मन की बात सुनें पीएम’

Delhi Jama Masjid: जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने देश के मौजूदा हालात को देखते हुए दिए बयान, ‘मुसलमानों के मन की बात सुनें पीएम’

• LAST UPDATED : August 12, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Jama Masjid: दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को देश हो रहें गंभीर घटनाओं पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुसलमानों के मन की बात को सुनने का आग्रह किया है। उन्होनें पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मुसलमानों के मन की बात भी सुनी जाए और हिंदू नेताओं से बातचीत कर एक संयुक्त बैठक का ऐलान करें। शाही इमाम ने हरियाणा में नूंह दंगों और चलती ट्रेन में एक रेलवे पुलिस जवान द्वारा चार लोगों की हत्या जैसी घटनाओं के मामले में बताया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समुदाय बातचीत कर एक बैठक का ऐलान किया जाए। उन्होंने कहा कि देश के हालात बहुत गंभीर है, इसलिए ये सबकुछ बोलने पर मजबूर हो गया।

शाही इमाम का आरोप

शाही इमाम ने हरियाणा में नूंह दंगों और चलती ट्रेन में एक रेलवे पुलिस जवान द्वारा चार लोगों की हत्या जैसी घटनाओं के मामले में बताया कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समुदाय बातचीत कर एक बैठक का ऐलान किया जाए। उन्होंने कहा कि देश के हालात बहुत गंभीर है, इसलिए ये सबकुछ बोलने पर मजबूर हो गया। बुखारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नफरत और सांप्रदायिक हिंसा से निपटने में कानून कमजोर साबित हो गया है। बुखारी ने पीएम से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने ‘मन की बात’ कहते हैं, मुसलमानों के ‘मन की बात’ भी सुननी चाहिए। यह भी कहा कि मौजूदा हालातों से मुसलमान के लोह बहुत ज्यादा परेशान हैं और देश के भविष्य को लेकर चिंता में हैं।

इसे भी पढ़े:Amit Shah: पहचान छिपाकर किसी महिला से शादी करने या विवाह, कानून के तहत होगा अपराध, जानिए नए कानून पर क्या बोलें अमित शाह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox