Delhi Jungle Safari:
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्लीवासियों को एक बहुत बड़ा तोहफा देनें वाली हैं। दरअसल, सरकार जंगल सफारी का शौक रखने वाले लोगों के लिए जल्द ही जंगल सफारी खोलने वाली हैं। सरकार के इस प्लान से लोगों को अन्य राज्यों में नहीं भटकना पडे़गा। इस पर दिल्ली सरकार वन एवं वन्यजीव विभाग के साथ मिलकर योजना तैयार कर रही है। योजना के तहत दक्षिणी दिल्ली के असोला भाटी अभयारण्य में अब जंगल सफारी खोला जाएगा।
23 किमी लंबा होगा सफारी का रास्ता
इस योजना के तहत सफारी का रास्ता 23 किमी तय किया गया है, जिसको पूरा करने के लिए शुरुआत में चार खुली जिप्सी को चलाया जाएगा। इस खुली जिप्सी में लोग खड़े होकर प्रकृति की सुंदरता व वन्यजीवों को निहार सकेंगे। जंगल सफारी का आनंद लेनें के लिए टिकट सिस्टम रखा जाएगा। हालांकि इसमें जिप्सी का किराया अभी तय नहीं किया गया है।
पर्यटकों के साथ गाइड रखने पर विचार
जंगल सफारी में पौधें और वन्यजीव को रखने की योजना बनाई गई है। इस दौरान पर्यटकों को पौधों और वन्यजीवों के बारे में जानकारी देने के लिए उनके साथ एक गाइड रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: फेसबुक इंडिया की याचिका खारिज, जानें क्या हैं पूरा मामला