Delhi Kanjhawala Case: कंझावला केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि जिसे गिरफ्तार किया गया है उसी का कार इस हादसे को अंजाम देने में शामिल थी। बलेनो कार के मालिक आशुतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पिछले रविवार यानी एक जनवरी के दिन पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली पुलिस ने 5 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया था कि इस घटना के दौरान आशुतोष मौजूद नहीं था लेकिन उसने बाद में आरोपियों की सहायता की थी। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी थी कि मामले में दो आरोपी और हैं, जिन्हें अभी गिरफ्तार करना बाकी है। अब उनमें से आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब सरे संदिग्ध यानी अंकुश खन्ना की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना था कि मामले में 5 नहीं, बल्कि 7 आरोपी हैं।
विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक, “सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड के माध्यम से उनकी (आशुतोष और अंकुश खन्ना) संलिप्तता स्थापित की गई है। हमें पता चला है कि आशुतोष और अंकुश खन्ना के रूप में पहचाने गए दो लोग आरोपी व्यक्तियों को बचाने का प्रयास कर रहे थे.”
दिल्ली पुलिस बताया कि कंझावला में हुए हादसे के बारे में आरोपियों ने आशुतोष को बताया था, लेकिन उसने पुलिस को अस बात की सूचना नहीं दी। वहीं, पुलिस को आशुतोष ने अमित के बारे में भी गलत जानकारी दी थी। आशुतोष ने पुलिस से कहा था कि उसने कार विकास को दी थी, ना किअमित को, जबकि हादसे वाली रात गाड़ी अमित चला रहा था और कार भी अमित ही लेकर गया था।
ये भी पढ़ें: होमगार्ड जवानों का केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, नौकरी बरकरार रखने की मांग