Monday, July 15, 2024
HomeDelhiDelhi Katra Expressway: दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पर जल्द दौड़गी गाड़ियों की आवाजाही, जानें- कब...

India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Katra Expressway: भारत माला प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली-कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की योजना बनाई गई थी, जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इसका काम अगले 6 महीने में पुरा कर दिया जाएगा। बता दे कि खरखौदा से सटे झज्जर के गांव जसोरखेड़ी से शुरू होने वाले दिल्ली-कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का सोनीपत जिले में पड़ने वाले पैकेज एक और पैकेज दो का 65 फीसदी काम पूरा हो गया है। डेढ़ सौ किलोमीटर से ज्यादा लंबे हिस्से को मार्च 2024 तक खोला जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया गया कि इसको जून 2025 तक पुरा कर दिया जाएगा।

इस रफ्तार से दौड़गी गाड़ियां

बता दे कि इस एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस तरह से डिजाईन किया है कि इस पर वाहन 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आवाजाही कर सकेगी। जिससे कटरा तक पहुंचने का समय 40 फीसदी तक कम होकर लगभग छह घंटे हो जाएगा, बता दे के अभी इस यात्रा में दस घंटे तक का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे पर विदेश की तर्ज पर एमेनेटिज हब बनाए जाएंगे, जहां खानपान, वाहनों की रिपेयरिंग, पेट्रोल पंप पर सीएनजी और ईवी चार्जिंग के साथ ही रेस्ट रूम की भी सुविधा मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे 24 घंटे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, ट्रॉमा सेंटर और ट्रैफिक पुलिस की टीमें शामिल रहेगी।

 

39 हजार करोड़ कि परियोजना 

इस एक्सप्रेस वे के बनने से दिल्ली से कटरा तक जाना आसान हो जाएगा, जिसका सबसे ज्यादा फायदा माता वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा। इसमें से मुख्य एक्सप्रेसवे 570 किलोमीटर का है जो जसोरखेड़ी से गुरदासपुर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे 397.712 किलोमीटर औऱ गुरदासपुर से कटरा तक ब्राउनफील्ड एकप्रेसवे 122.288 किलोमीटर लंबा होगा। वहीं नकोदर से अमृतसर तक ग्रीनफील्ड स्पर 99 किलोमीटर का होगा। इसमें कुल 21 पैकेज वाले इस परियोजना के 5 पैकेज का हरियाण में निर्माण हो रहा है। इस पूरे प्रोजेक्ट की कुल 39 हजार करोड़ है, जबकि इसकी कुल लंबाई 670 किलोमीटर है।

इसे भी पढ़े:Delhi MCD News: MCD में फिर दिखी AAP-BJP के बीच तकरार, बजट के कारण अब तक नहीं बनी स्टैंडिंग कमेटी

SHARE
- Advertisement -
Nidhi Jha
Nidhi Jha
Journalist, India News, ITV network.
RELATED ARTICLES

Most Popular